Delhi Assembly Elections 2025: केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे कई सवाल

Delhi Assembly Elections 2025: केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे कई सवाल

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर सियासी गर्मी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल ने मोहन भागवत को पत्र लिखकर कई सवाल पूछे हैं।

चिट्ठी में केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछा कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया है। क्या आरएएस उसका समर्थन करती है? बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं। क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती हैं?  केजरीवाल ने पत्र में कहा कि बड़े स्तर पर दलितों और पूर्वांचलियों के वोट काटे जा रहे हैं। क्या आरएसएस को लगता है कि ये जनतंत्र के लिए सही है? क्या आरएसएस को नहीं लगता कि बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है।

तीन महीने पहले भी लिखा पत्र

पत्र में केजरीवाल ने कहा कि ये चिट्ठी इस साल फरवरी में होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले लिखी है। बता दें कि तीन महीने पहले भी मोहन भागवत को अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी लिखी थी। उस समय केजरीवाल ने उनसे पांच मुद्दों पर सवाल पूछे थे। उन्होंने तब बीजेपी पर दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़ने, भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल कराए जाने के आरोप लगाते हुए बीजेपी और आरएसएस के संबंधों पर भी सवाल उठाए थे।

आपको बता दें कि इस साल फरवरी के महीने में चुनाव होने वाला है। केजरीवाल की चिट्ठी के बाद दिल्ली में एक बार फिर सियासत देखने को मिल सकती है।

Leave a comment