Asia Cup 2025: फिर देखने को मिलेगा 'नो-हैंडशेक वॉर', फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

Asia Cup 2025: फिर देखने को मिलेगा 'नो-हैंडशेक वॉर', फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

Asia Cup 2025: एशिया कप में बुधवार को पाकिस्तान ने यूएई को हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। पाकिस्तान ने ग्रुप-ए के मुकाबले में UAE (यूनाइटेड अरब अमीरात) को 41 रनों से हराया। अब सुपर में एक बार फिर पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होने वाला है। 

पहले मैच में 'नो-हैंडशेक वॉर' को लेकर मचा बवाल थमा ही नहीं था कि एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने जा रहा है। पहले मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच हाथ ना मिलाने की घटना की वजह से काफी ज्यादा विवाद हुआ था। इस बार 'नो-हैंडशेक’ वाला दुश्य फिर से देखा जा सकता है। इस मुकाबले में अब देखने वाली बात होगी कि क्या टॉस के दौरान सुर्या कुमार पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाएंगे या नहीं और मैच खत्म होने पर दोनों देश के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाएंगे या नहीं। यह सब 21 सितंबर को ही पता चलेगा।

17सितंबर को हुआ था बहुत ड्रामा

भारत की तरफ से 'नो-हैंडशेक’ वाले बर्ताव के बाद पाकिस्तान ने मैच रेफरी को एशिया कप से हटाने की मांग की थी, क्योंकि पीसीबी का कहना कि यह उनके कारण ही हुआ है। वहीं 17 सितंबर को हुए मकाबले से पहले काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिला था। लेकिन अंत में पाकिस्तान की टीम मैच खेलने के मैदान पर उतर गई।

Leave a comment