
Delhi News: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने आज जेल रोड से केशोपुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तक जाने वाली लगभग 6.85 किलोमीटर लंबी ट्रंक सीवर लाइन की सफाई के काम का शुभारंभ किया। इस सीवर लाइन की सफाई पर 13 करोड़ रुपये का व्यय होगा। यह मुख्य लाइन लगभग 1.5 मीटर व्यास की है और पिछले कई वर्षों से साफ न होने की कारण इसमें 65% तक सिल्ट भरी हुई थी जिसके कारण वीरेंद्र नगर, शिव नगर, हरिनगर तथा जनकपुरी के कई क्षेत्रों में सीवर ओवरफ्लो और गंदे पानी की निकासी की गंभीर समस्या बनी हुई थी। इसके अतिरिक्त श्री सूद ने जनकपुरी के वार्ड 104 के कई ब्लाकों में साफ सफाई और कूड़ा प्रबंधन का भी निरीक्षण किया।
आशीष सूद ने बताया कि इस ट्रंक सीवर लाइन की सफाई कई वर्षों बाद की जा रही है जबकि नियमानुसार हर पाँच वर्ष में ट्रंक सीवर लाइन की डी-सिल्टिंग और साफ सफाई अनिवार्य है। उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, इस लाइन का एक छोटा हिस्सा वर्ष 2013 में ही साफ हुआ था। उसके वाद इस काम पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। सूद ने यह भी बताया कि इस ट्रंक सीवर लाइन की साफ सफाई के लिए पिछली सरकारों ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। इस कारण से इन प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।
हज़ारों निवासियों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी- आशीष सूद
शहरी विकास मंत्री ने बताया की इस सीवर लाइन का काम दो मैनहोल के बीच सीवर फ्लो को अस्थायी रूप से रोककर बाईपास लाइन से आगे भेज कर किया जाएगा। साथ ही अत्याधुनिक मशीनों से पाइपलाइन के भीतर जमी सारी सिल्ट को भी निकाला जाएगा।मंत्री ने यह भी बताया कि इस कार्य के लिये टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। सूद ने यह भी कहा की इस सीवर लाइन के साफ होने से वीरेंद्र नगर, शिव नगर, जेल रोड के पास के इलाके, हरिनगर विधानसभा के कुछ प्रभावित हिस्से, जनकपुरी के ए-ब्लॉक, बी-ब्लॉक और अन्य क्षेत्र के हज़ारों निवासियों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट सेंटर स्टेशन के नीचे लगभग 200 मीटर नई सीवर लाइन भी डाली जा रही है, जिससे जनकपुरी क्षेत्र की निकासी क्षमता और बढ़ जाएगी।सूद ने कहा कि ट्रंक लाइन के साफ हो जाने के बाद अगले छह महीनों में सीवर की समस्या में काफी सुधार हो जाएगा। इसके बाद जहां-जहां स्थानीय सीवर लाइन टूटी या जर्जर पाई जाएगी। वहां नई लाइनें तत्काल डाली जाएंगी।सूद इसके बाद जनकपुरी के वार्ड 104 के कई ब्लॉक का भी निरीक्षण कर सफाई कार्यों और कूड़ा प्रबंधन की समीक्षा भी की। निरीक्षण के दौरान श्री सूद ने अधिकारियों और कूड़ा प्रबंधन करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि से चर्चा भी की।
मंत्री अशीष सूद ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में हमारी सरकार दिल्ली के प्रत्येक क्षेत्र में स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। जनकपुरी के लोगों को आधुनिक, सुरक्षित और उन्न्त बुनियादी ढाँचा उपलब्ध कराना हमारी ज़िम्मेदारी है। हम हर उस कदम को उठा रहे हैं जिससे दिल्ली और अधिक स्वच्छ, व्यवस्थित और विकसित बन सके।
दिल्ली सरकार नगर निगम को हरेक समस्या के समाधान के लिए पूर्ण सहयोग दे रही है- आशीष सूद
शहरी विकास मंत्री ने बताया की साफ सफाई और कूड़ा प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार पूरी दिल्ली में व्यापक स्तर पर कार्य चल रहा है। वह स्वयं पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के कई वार्डों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा की हमारी प्रतिबद्धता है कि सभी कंसेश्नर अपने दायित्व के अनुसार कूड़ा संग्रहण का कार्य सही तरीके से करें। दिल्ली सरकार नगर निगम को हरेक समस्या के समाधान के लिए पूर्ण सहयोग दे रही है चाहे वह संसाधनों की जरूरत हो, धन की आवश्यकता हो, या फिर हमारे प्रत्यक्ष सहयोग की।
Leave a comment