
AAP Manifesto For Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान में अब बस एक हफ्ते का समय बचा है। इस बीच एकबार फिर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता किया। इस दौरान केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव को अपनी पार्टी की घोषणा पत्र का ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं बल्कि गारंटी का है। ये “केजरीवाल की गारंटी” हैं। जो कहा है, वो करके दिखाएंगे।उन्होंने दिल्ली की जनता के लिए 15 गांरटियों का ऐलान किया है। साथ ही केजरीवाल ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने भाजपा को झूठी पार्टी बताया है। बता दें, 5 फरवरी को दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
केजरीवाल की 15 गांरटी
भाजपा पर बोला जमकर हमला
साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा वालों ने ये साफ कर दिया है कि फ्री बिजली फ्री पानी, फ्री शिक्षा , फ्री इलाज बंद कर देंगे। केजरीवाल ने लोगों से कहा कि अगर आपने बीजेपी को वोट दिया तो जो 25 हजार रुपये का फायदा आप सरकार की वजह से मिल रही है, वो बंद हो जाएगा। केजरीवाल ने कहा, “केजरीवाल की गारंटी का मतलब है पक्की बात। उसमें कच्ची बात कुछ भी नहीं होती है, जैसे ये लोग कभी कहते हैं संकल्प पत्र। कभी कुछ कभी कुछ। सबको पता है कि वे फर्जी होते हैं। जब पहले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं 15-15 लाख रुपये दूंगा उसके एक डेढ़ साल बाद एक इंटरव्यू में अमित शाह से पूछा गया कि वह पीएम मोदी ने 15-15 लाख देने का वादा किया था तो उन्होंने कहा था कि वो तो चुनावी जुमला था। बीजेपी और कांग्रेस की तरह पार्टी अन्य दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं वो चुनावी जुमले होते हैं।”
Leave a comment