AIR POLLUTION: सावधान! ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंची दिल्ली की हवा, छाई रही स्मॉग की चादर

AIR POLLUTION: सावधान! ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंची दिल्ली की हवा, छाई रही स्मॉग की चादर

नई दिल्ली: दिल्ली की हवा में का स्तर बहुत ही गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है सुबह के समय दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग की चादर चढ़ी हुई थी. दिल्ली की हवा का पहले सूचकांक रेड जोन में चला गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  के अनुसार, पंजाबी बाग क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 438 (गंभीर श्रेणी) में दर्ज किया गया.जिसे हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो गई है.

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण बढ़ रहा है. स्मॉग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में विजबिलटि में कमी आई. वायुमंडल में प्रदूषकों के बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में विजबिलटि कमी आ रही है. कश्मीरी गेट और मुखर्जी नगर, पीरा गढ़ी से कम विजबिलटि दर्ज की है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  

राजधानी दिल्ली में बुधवार को सुबह स्मॉग की चादर छाई हुई थी. सुबह की सैर करने के लिए निकले लोगों को काफी परेशानी हुई है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत आई है. इसके साथ ही सीपीसीबी के अनुसार वायु की गुणवत्ता लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं है. इसका असर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर होता है. लोगों को इसकी वजह से फेफड़ो में दिक्कत होती है. इसके साथ ही लोगों सांस लेने में या उससे जुड़ी बीमारी हो सकती है.

वहीं दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का कारण पड़ोसी राज्य में किसानों के द्वारा जलाई जा रही है. पराली को बताया जा रहा है. पिछले 3 वर्षों से ज्यादा इस वर्ष ज्यादा पराली जलाई जा रही है. प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार  महत्वपूर्व कदम उठा रहा है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रीन वॉर रूम की योजना बनाई है. इसके साथ ही दिल्ली कई सख्त कदम उठा सकती है. प्रदूषण को लेकर दिल्ली में ऑड ईवन दोबारा लागू की जा सकती है.

Leave a comment