दिल्‍ली की एयर क्वालिटी खराब, प्रदूषण स्तर बिगड़ने से आनंद विहार में 400 के पार AQI

दिल्‍ली की एयर क्वालिटी खराब, प्रदूषण स्तर बिगड़ने से आनंद विहार में 400 के पार AQI

Delhi-NCR AQI: Delhi-NCR में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का औसत AQI फिर 200 के पार मापा गया है। Delhi-NCR के कई इलाके ऐसे हैं, जहां का AQI 300 से ज्यादा है। तो वहीं आज आनंद विहार इलाके में AQI 438 रिकॉर्ड किया गया है।

दिल्ली सरकार ने NCR में ग्रैप का पहला चरण लागू कर दिया है। हालांकि इसके बावजूद प्रदूषण के स्तर में कोई कमी आती नहीं दिख रही है। आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। कल यानी मंगलवार 16 अक्टूबर को हवा के स्तर में सुधार होकर AQI 198 के साथ "मध्यम" श्रेणी में पहुंचा था।

Delhi-NCR की एयर क्वालिटी

Delhi-NCR में फरीदाबाद (204)को छोड़कर सभी स्टेशनों पर AQI मध्यम श्रेणी में है। आज भी गुरुग्राम (186), नोएडा (151), ग्रेटर नोएडा (170)और ग़ाज़ियाबाद (184)जैसे क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर 200 से कम बना हुआ है। हालांकि, दिल्ली में फिलहाल ये राहत नजर नहीं आ रही है।

दिल्ली की एयर क्वालिटी

आज दिल्ली का AQI 212 मापा गया। तो वहीं, दिल्ली के आनंद विहार में AQI 433 मापा गया है, जो गंभीर श्रेणी के अंतर्गत आता है।

दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने फिलहाल ग्रैप स्टेज-1 लागू करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि अगर प्रदूषण की स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है तो दिल्ली में एक बार फिर से ऑड-ईवन लागू करने पर विचार किया जा सकता है।

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

अगर किसी क्षेत्र का AQI 0 से 50 के बीच है, तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है। वहीं, 51 से 100 के बीच का AQI ‘संतोषजनक’ माना जाता है। 101 से 200 के बीच का AQI‘मध्यम’माना जाता है।

अगर किसी क्षेत्र का AQI 201 से 300 के बीच हो तो AQI ‘खराब’ माना जाता है। वहीं, 301 से 400 के बीच का AQI ‘बहुत खराब’ माना जाता है। 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।  

Leave a comment