
Delhi Air Pollution: दिल्ली और आसपास इलाकों में प्रदूषण के वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण के वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। वहीं शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के कुछ जगहों की AQI में थोड़ा सुधार आया है। वहीं अचानक हुई इस बारिश के वजह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से लोगों राहत मिलेगी।
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, एयर पॉल्यूशन में खासकर ब्रोंकाइटिस और अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी ट्रिगर हो सकती है। अगर कोई पहले से ही इस बिमारी से ग्रसित है तो इस पॉल्यूशन में वह अपना गंभीर रूप ले सकती है। ब्रोंकाइटिस वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन के वजह से भी यह बीमारी हो सकती है। क्रोनिक ब्रोंकाइटिस फेफड़ों और सांस लेने वाली नली में गड़बड़ी के कारण होती है। अब बारिश की वजह से अस्थमा अटैक या ब्रोंकाइटिस की बीमारी का जोखिम कम तो जरूर होगा।
दिल की बीमारी का खतरा
प्रदूषण हाई बीपी, दिल के दौरे और स्ट्रोक के साथ-साथ दिल से जुड़ी कई बीमारियों को भी ट्रिगर कर सकता है। जो व्यक्ति काफी ज्यादा बाहर रहते हैं उन्हें सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव हो सकता है, जिससे हृदय रोगों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इन बिमारियों का भी जोखिम कम हो जाएगा।
कैंसर का खतरा
प्रदूषण में कार्सिनोजेन की काफी ज्यादा मात्रा होती है। जिससे लंग्स कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे लोग जो काफी देर तक बाहर रहते हैं फेफड़ों का कैंसर होने का जोखिम बढ़ सकता है। प्रदूषित हवा में पाए जाने वाले बेंजीन और फॉर्मेल्डिहाइड जैसे पदार्थ कार्सिनोजेन माने जाते हैं।
न्यूरोन की बीमारी
वायु प्रदूषण में पाए जाने वाले सूक्ष्म कण न्यूरोन से जुड़ी बीमारी का कारण बनते है, जिससे अल्जाइमर रोग और दूसरी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में इस बिमारी का भी जोखिम कम हो गया।
Leave a comment