AIR POLLUTION : दिल्ली की हवा का स्तर पहुंचा बेहद खराब श्रेणी में, नोएडा में 600 के पार

AIR POLLUTION : दिल्ली की हवा का स्तर पहुंचा बेहद खराब श्रेणी में, नोएडा में 600 के पार

नई दिल्ली: दिल्ली की हवा में का स्तर बहुत ही खराब स्थिति में पहुंच गया है. दिल्ली की हवा का सूचकांक रेड जोन में चला गया है. मंगलवार की बताया गया था कि दिल्ली की हवा के स्तर में बुधवार को थोड़ा सुधार होगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. बुधवार को भी दिल्ली की हवा की स्थिति बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है.

दिल्ली में बुधवार की सुबह धुंध छाई रही है. सुबह की सैर करने के लिए निकले लोगों को काफी परेशानी हुई है.लोगों को सांस लेने में दिक्कत आई है. वहीं दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अनुसार दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में वायु गुणवत्ता का सूचकांक 376 तक पहुंच गया. इसके साथ ही दिल्ली के अन्य इलाके द्वारका इलाके में 319, शाहदरा में 332 दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली एनसीआर के नोएडा में की स्थिति तो बहुत ही ज्यादा ही खराब है. नोएडा सेक्टर 116 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 665 तक पहुंच गया था.

इसके साथ ही सीपीसीबी के अनुसार वायु की गुणवत्ता लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं है. इसका असर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर होता है. लोगों को इसकी वजह से फेफड़ो में दिक्कत होती है. इसके साथ ही लोगों सांस लेने में या उससे जुड़ी बीमारी हो सकती है.

वहीं दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का कारण पड़ोसी राज्य में किसानों केद्वारा जलाई जा रही पाराली को बताया जा रहा है. पिछले 3वर्षों से ज्यादा इस वर्ष ज्यादा पराली जलाई जा रही है. प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार  महत्वपूर्व कदम उठा रहा है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रीन वॉर रूम की योजना बनाई है. इसके साथ ही दिल्ली कई सख्त कदम उठा सकती है. प्रदूषण को लेकर ऑड ईवन की व्यास्थ्य दूबारा लागू की जा सकती है.

आपको बता दें कि पिछले साल में अक्टूबर के महीने प्रदूषण का स्तर 211 दर्ज किया गया था. पिछले साल के मुताबिक इस वर्ष प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. लेकिन पिछले वर्ष के मुताबिक इस वर्ष धुंध में कमी देखाई गई है.

Leave a comment