DELHI POLLUTION: दिवाली से पहले हुई दिल्ली की हवा खराब, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता

DELHI POLLUTION: दिवाली से पहले हुई दिल्ली की हवा खराब, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा लगातार खराब होती जी रही है. वहीं दिल्ली का प्रदूषण स्तर खराब होता जा रहा है. आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. साथ ही हवा की गुणवत्ता में अभी सुधार के कोई भी संकेत नहीं हैं. इन दिनों दिल्ली के सात इलाकों की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इन इलाकों में स्थित निगरानी केंद्रों का वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार के दिन 300 अंक से ऊपर रहा।

दीवाली आने से पहले ही दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। अच्छी बारिश के वजह से इस बार दिल्ली के लोगों काफी साफ-सुथरी सांस ली है। लेकिन पंजाब और हरियाणा के खेतों में पराली जलाए जाने की शुरुआत हुई, जो अब जोर पकड़ती जा रही है। इसके साथ ही दिल्ली की हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी भी बढ़ती जा रही है।

सफर के मुताबिक गुरुवार के दिन दिल्ली की हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 19 फीसदी तक पहुंच गई। एक दिन पहले यानी बुधवार के दिन यह 16 फीसदी के स्तर पर थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार के दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 268 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है।

Leave a comment