
AAP Councillors Rebelled: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीते महीने ही आम आदमी पार्टी MCD में भी मेयर नहीं बना पाई थी। इस बीच AAP के लिए MCD से झटका देने वाला खबर सामने आया है। MCD के कई वरिष्ट पार्षदों ने अलग गुट बनाने का ऐलान कर दिया है। इन गुट में करीब 13 पार्षद होने की बात कही जा रही है। सभी बागी पार्षदों के द्वारा राजनीतिक पार्टी की घोषणा की गई है, जिसका नाम 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' रखा गया है। इस फ्रंट का नेतृत्व मुकेश गोयल करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में हुए मेयर चुनाव में भारी फेरबदल देखने को मिला था। भाजपा के राजा इकबाल सिंह ने 133 वोटो के साथ मेयर चुनाव जीत लिया था। वहीं, कांग्रेस के मनदीप को सिर्फ 8 वोट मिले थे। आम आदमी पार्टी ने अफनी संभावित हार को देखते हुए मेयर चुनाव से किनारा कर लिया था।

Leave a comment