UK: पिथौरागढ़ की गहरी खाई में समाई कार, 9 लोगों की मौत, दो घायल

UK: पिथौरागढ़ की गहरी खाई में समाई कार, 9 लोगों की मौत, दो घायल

accident:उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। हादसे की जानकारी पाकर मोके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया है। सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताया है।

जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ में अचानक अनियंत्रित होकर एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि बागेश्वर जिले के सामा से होकर जा रही एक बोलेरो कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

इस हादसे पर सीएम धामी ने ट्वीट किया कि बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर आ रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार मिला है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करता हूं. ॐ शांति: शांति: शांति:।

Leave a comment