ब्रह्मोस की हुंकार,15 मिसाइलों ने पाकिस्तान को किया पस्त, आसमान से बरसी तबाही

ब्रह्मोस की  हुंकार,15 मिसाइलों ने पाकिस्तान को किया पस्त, आसमान से बरसी तबाही

India vs Pakistan: भारत की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस ने एक बार फिर अपनी ताकत का लोहा मनवाया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत 15 ब्रह्मोस मिसाइलों ने पाकिस्तान के 11 प्रमुख एयरबेसों को ध्वस्त कर दुश्मन के सैन्य ढांचे को घुटनों पर ला दिया। इस मिसाइल की बेजोड़ गति, सटीकता और रणनीतिक लचीलापन ने न केवल पाकिस्तानी रक्षा प्रणाली को चकमा दिया, बल्कि दुनिया को भारत की सैन्य शक्ति का अहसास भी कराया।
 
ब्रह्मोस: गति और सटीकता का घातक संगम
ब्रह्मोस मिसाइल, जिसे भारत और रूस ने संयुक्त रूप से विकसित किया है, दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में शुमार है। इसकी गति 2.8 से 3.0 मैक तक होती है, जो इसे दुश्मन के रडार और हवाई रक्षा प्रणालियों के लिए लगभग अजेय बनाती है। ऑपरेशन सिंदूर में 6 से 10 मई 2025 तक चले अभियान के दौरान, भारत ने दो चरणों में हमले किए। दूसरे चरण में 15 ब्रह्मोस मिसाइलों ने रफीकी, मुरिद, नूर खान, और चुनियां जैसे पाकिस्तानी एयरबेसों को निशाना बनाकर उनकी हवाई रक्षा और कमांड-कंट्रोल सिस्टम को पूरी तरह ठप कर दिया। 
 
क्यों चुनी गई ब्रह्मोस?
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने ब्रह्मोस को इसलिए चुनी गई , क्योंकि यह मिसाइल जमीन, समुद्र, और हवा—तीनों मोर्चों से लॉन्च हो सकती है। इस अभियान में सुखोई-30 लड़ाकू विमानों से दागी गई ब्रह्मोस ने 450 किमी तक की रेंज में सटीक निशाना साधा। इसके अलावा, इसकी सटीकता ऐसी है कि यह आतंकी ठिकानों और सैन्य अड्डों को नष्ट कर सकती है, बिना आसपास के नागरिक क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाए। पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली, जिसमें चीनी रडार और मिसाइल डिफेंस सिस्टम शामिल हैं, ब्रह्मोस की तेजी के सामने बेबस नजर आई। सेना विशेषज्ञों के अनुसार, पाकिस्तान के पास ऐसी कोई तकनीक नहीं थी जो ब्रह्मोस को हरा सके ।
 
पाकिस्तान को भारी नुकसान
ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने पाकिस्तान के सैन्य ढांचे को गंभीर क्षति पहुंचाई। नूर खान एयरबेस, जो पाकिस्तान की एयर लॉजिस्टिक्स और परमाणु योजनाओं का केंद्र माना जाता है, उसे भारी नुकसान पहुंचा । इसके अलावा, रफीकी, मुरिद, और स्कार्दू जैसे एयरबेसों पर हुए हमलों ने पाकिस्तानी वायुसेना की जवाबी कार्रवाई की क्षमता को लगभग खत्म कर दिया। 
 
दुनिया की नजरें ब्रह्मोस पर
ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस की सफलता ने पूरी दुनिया में भारत की रक्षा तकनीक को सुर्खियों में ला दिया। फिलीपींस जैसे देश पहले ही इस मिसाइल को अपने में शामिल कर चुके हैं, और कई अन्य देश इसको खरीदना चाहते हैं और  इलमें रुचि दिखा रहे हैं। ब्रह्मोस ने साबित कर दिया कि भारत अब न केवल अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, बल्कि दुश्मन के घर में घुसकर उसे सबक सिखाने की ताकत भी रखता है। 

Leave a comment