
Adipurush Kiss Controversy: ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।इस फिल्म की स्टार कास्ट आदिपुरुष को सफल बनाने के लिए जमकर प्रमोशन भी कर रही है। इस फिल्म के ट्रेलर को हाल ही में तिरुपति में लॉन्च किया गया था। इसके बाद फिल्म की स्टार कास्ट दर्शन के लिए तिरुपति मंदिर पहुंची थी। जहां उनके गुडबाय किस ने विवाद खड़ा कर दिया। अब इस पूरे मामले पर रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल प्ले कर चुकीं दीपिका चिखलिया ने अपना बयान दिया है।
दीपिका ने कही ये बात
दीपिका ने आजतक से हुई बातचीत में बताया कि, 'आज के एक्टर्स किरदार में घुसते नही हैं, उसके इमोशन्स नहीं समझते हैं। मुझे लगता है कि उनके लिए रामायण सिर्फ एक फिल्म रही होगी। कृति आज के जनरेशन की एक्ट्रेस हैं और उन्होंने शायद ही अपनी आत्मा को इस में झोंका होगा। आज की जनरेशन में शायद किसी के गले लगना या फिर उसे किस करना, स्वीट जेस्चर माना जाता होगा, लेकिन उन्होंने कभी खुद को सीता नहीं समझा होगा।'दीपिका ने आगे कहा, 'मैंने सीता के किरदार को जिया है, वहीं आज की एक्ट्रेस उसे सिर्फ एक किरदार समझ कर निभाती हैं। फिल्म के खत्म होने के बाद उन्हें उसके बाद उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमारे वक्त में कोई हमारा नाम तक नहीं लेता था, कई लोग तो हमारे पैर तक छूने लगे थे। हम किसी को गले तक नहीं लगा सकते थे, किस तो दूर की बात है। आदिपुरुष के बाद ये सभी दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो जाएंगे और इसको भूल जाएंगे, लेकिन हमारे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ।'
क्या था मामला
दरअसल, सोशल मीडिया पर ओम राउत और कृति सेनन का एक वीडियो वायरल हुआ था।वायरल वीडियो में कृति सेनन, प्रभास और डायरेक्टर ओम राउत मंदिर के प्रांगण में हैं। दर्शन के बाद जब टीम वहां से अलविदा लेती है और कृति सेनन भी चलने को तैयार होती हैं, तो ओम राउत उनसे गलते मिलते हैं। और फिर गाल पर 'गुडबाय किस' कर लेते हैं। मंदिर के अंदर इस तरह किस करने और गले लगाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है।
Leave a comment