'मेरे से निपट लो, पीएम को कहां बुलाओगे', राज्यसभा में विपक्ष पर अमित शाह का निशाना

'मेरे से निपट लो, पीएम को कहां बुलाओगे', राज्यसभा में विपक्ष पर अमित शाह का निशाना

Amit Shah Lashesh Out On Amit Shah:  राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के आरोपों परसरकार का पक्ष रखा। अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव का जिक्र किया, जिसमें पहलगाम हमले के आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है। अमित शाह के संबोधन के दौरान विपक्ष लगातार पीएम को बुलाने की मांग पर अड़ा रहा।

विपक्ष के हंगामे के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने का बहुत शौक है क्या? पहले मेरे से निपट लो, पीएम को कहां बुलाओगे। इस पर विपक्ष दल फिर भड़क गए। तब मल्लिकार्जुन खरगे ने खड़े होकर कहा कि पीएम मोदी का यहां नहीं आना संसद का अपमान है। शाह के संबोधन के बीच में ही विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
 
अमित शाह ने सेना को सराहा

अमित शाह ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव इन दोनों के लिए जिन सुरक्षा बलों ने भारत का सम्मान बढ़ाया है, उन सभी को हम हृदयपूर्वक बहुत-बहुत साधुवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं पीएम नरेन्द्र मोदी का भी बहुत बहुत अभिनंदन करना चाहता हूं, जिन्होंने देश की 140 करोड़ जनता की जो इच्छा थी उसके अनुरूप सटीक जवाब देने की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई है। इसके लिए मैं उनका अभिनंदन करना चाहता हूं।

आतंकियों से राइफल बरामद

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहलगाम में हमारे देश के नागरिकों को धर्म पूछकर और चुन-चुन कर उनके परिवार के सामने मारा गया, मैं उन सभी दिवंगत नागरिकों के परिवार के साथ अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान ने गोलीबारी करी, तो इसमें कुछ नागरिक घायल हुए। उन नागरिकों के परिवारजनों के प्रति भी हम गहरी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने जिन राफल्स का इस्तेमाल किया था वो बरामद हो गया है। उसकी साइंटिफिक जांच की गई और इसमें कोई शक नहीं है कि उन्हीं आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया था।  

Leave a comment