
नई दिल्ली: ‘एंटरटेनमेंट की दुकान’ अर्चना गौतम बिग बॉस 16 में अपनी पहचान बना चुकी है। वो इस सीजन की सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट में से एक है। उनके डायलॉग लोगो को बेहद पसंद आ रहे है। अर्चना लोगों के बीच ही नहीं घर में भी तहला मचा रही है।
बता दें आए दिन घर में अर्चना किसी न किसी बात पर लड़ाई करती नजर आती है। जिससे लोगों को ये शो देखने में बेहद इंट्रस्ट आता है। लोग उन्हें शो की जान कहते है। उनका एक डायलॉग ‘मार मारकर मोर बना दूंगी’ लोगों को काफी पसंद आया था। अकेली अर्चना सभी घर वालो पर भी हावी दिखती नजर आती है। वो अकेली इस गेम में जान डाल देती है।
अर्चना का बिग बॉस में सफर
अर्चना गौतम बिग बॉस सीजन 16 की बेहद एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट में से एक ही। वो बेवजह शो में सबसे लड़ाई करती दिखती है। तो कभी अपना ओपिनियन रखती हुई। लेकिन हाल ही में अर्चना ने शिव ठाकरे से भयंकर लड़ाई कर ली। वो लड़ाई इतनी बढ़ गई कि अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे को मारा और शारीरिक हिंसा उसके साथ की। इसी के चलते बिग बॉस ने अर्चना को घर से बाहर निकालने का निर्णय भी कर दिया था। उन्हें रात के 3 बजे शो से बाहर कर दिया था। जिससे उनके फैंस काफी दुखी हैं। लेकिन बाद में बिग बॉस ने इस फैसले को बदल दिया और अर्चना की घर में वापसी हो गई।
कौन हैं अर्चना गौतम
अर्चना गौतम का जन्म 1 सितंबर 1995 को हुआ था। बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर अर्चना गौतम मूल रूप से यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं। उन्हों ने IIMT से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। अर्चना गौतम फिलहाल 26 साल की हैं। मॉडलिंग और एक्टिंग करियर को पूरा करने के लिए अर्चना मुंबई में रहती हैं। वह साल 2014 में मिस यूपी रह चुकी हैं, साथ ही उन्होंने कई मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। जहां उन्होंने ने 2015 में बॉलीवुड में फ़िल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में अभिनय से शुरुआत किया। जिसके बाद उन्होंने हसीना पार्कर, बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी जैसी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाई। इसके अलावा अर्चना हिंदी और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। वहीं साल 2018 में अर्चना गौतम ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब भी अपने नाम किया था।
अर्चना एक एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ ही एक पॉलिटिशियन भी हैं। वह यूपी में साल 2022 में चुनाव लड़ चुकी हैं। अर्चना गौतम चुनाव के दौरान हस्तिनापुर से विधायक उम्मीदवार रही हैं। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन हार गई थीं। राजनीति में आने के बाद अर्चना को उनके मॉडलिंग करियर की वजह से काफी भद्दे-भद्दे कमेंट्स सुनने पड़े थे। बिकिनी तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को स्लट शेम का शिकार होना पड़ा था।
Leave a comment