Bigg Boss OTT2 Update : टीवी हो या ओटीटी हर जगह बिग बॉस शो का जलवा बकरार रहता है। बिग बॉस ओटीटी की दूसरा सीजन चल रहा है जो दर्शकों का पूरा मनोरंजन कर रहा है। वहीं इस हफ्ते वीकेंड के वार में शोके कंटेस्टेंट साइरस ब्रोचा सलमान खान से विनती करते दिखे कि उन्हें शो छोड़कर जाने दिया जाए लेकिन सलमान ने साइरस को यू अचानक घर से बाहर जाने की इजाज़त नहीं दी। अब देर रात कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका कर रख दिया।
वोट से हुए थे सुरक्षित
दरअसल, साइरस सलमान खान से घर से बाहर जाने की विनती इसलिए कर रहे थे क्योंकि वो पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। साइरस ने सलमान खान से कहा था कि वो घर में रहते हुए काफी उदास महसूस कर रहे हैं। वीकेंड के वार में साइरस करीब 30 मिनट तक सलमान खान से कहते रहते कि वो शो छोड़ कर जाना चाहते हैं। कॉमेडियन और एंकर साइरस ने शो के मेकर्स से भी विनती की थी।जिसके बाद देर रात साइरस ब्रोचा बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हो गए। जनता के वोट से साइरस सुरक्षित थे, लेकिन देर रात उन्हें से बेघर कर दिया गया। खबरों की मानें तो साइरस की खराब तबियत को इसकी वजह बताया जा रहा है।
बढ़ाया गया बिग बॉस ओटीटी 2
बताते चलें, बिग बॉस ओटीटी 2 को अब 2 हफ्ते और आगे बढ़ा दिया गया है। जिसका ऐलान खुद सलमान खान ने इस वीकेंड के वार में किया था। सलमान खान ने बताया था कि चूंकि प्रशंसक शो का आनंद ले रहे हैं और मंच पर बड़ी संख्या में आ रहे हैं, इसलिए निर्माताओं ने शो को और दो सप्ताह तक बढ़ाने का फैसला किया है। अब शो का फिनाले, 13 अगस्त को होगा। इसके अलावा, सूत्रों के अनुसार, शो में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने वाली है। बेघर हुई प्रतियोगी पलक पुरसवानी भी घर में वापस जाने के लिए तैयार हैं, हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह गेस्ट होंगी या वाइल्ड कार्ड।
Leave a comment