92 लाख रुपये खर्च करने के बाद अब मरे हुए इंसान को मिल सकती है दोबारा जिंदगी, इस कंपनी ने किया दावा

92 लाख रुपये खर्च करने के बाद अब मरे हुए इंसान को मिल सकती है दोबारा जिंदगी, इस कंपनी ने किया दावा

Facts News: मृत्यु जीवन का एक कड़वा सच है, जो हर इंसान को आनी है। जीवन के इस सच से कोई भी बच नहीं सकता है। जहां कुछ लोग 20 से 30 साल की उम्र में ही मौत हो जाती है तो कोई 100 साल से भी अधिक जीता है। वैज्ञानिकों ने भले ही कितनी भी तरक्की कर ली है, लेकिन आज भी वो मौत के इस रहस्य को समझ नहीं पाए हैं। हालांकि कुछ लोगों का ये मामना है कि मरे हुए इंसान को भविष्य में दोबारा जिंदा जरूर किया जा सकता है। एक क्रायोनिक्स कंपनी ने अपने पहले ग्राहक के शव को इसी उम्मीद में फ्रीज करके रख दिया है कि भविष्य में उसे दोबारा जिंदा किया जा सकता है।

बता दें कि इसी महीने की शुरूआत में 80 साल की उम्र में इस शख्स की मौत हो गई थी। क्रायोनिक्स कंपनी के एक कर्मचारी फिलिप रोडेस का कहना है कि ‘यह बहुत तनावपूर्ण था। यही वह बात थी जो मुझे एक हफ्ते तक जगाए रखती थी क्योंकि अलग-अलग दिन कई प्रक्रियाओं से गुजराना पड़ता है और कई स्थितियां ऐसी थी जो गलत भी हो सकती थी। अगर हमने ठीक से तैयारी नहीं की होती। इसके अलावा फिलिप ने बताया कि ‘ उस बुजुर्ग शख्स के परिवार ने अचानक हमारे पास फोन किया। ऐसे में हमारे पास तैयारी करने और सभी व्यवस्थाएं करने के लिए लगभग एक हफ्ते का ही समय था। वहीं कंपनी ने उसके शव को फ्रीज करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी। फिलिप ने बताया कि इस प्रक्रिया में कुल 88 हजार पाउंड यानी करीब 92 लाख रुपयेका खर्चा आया।

शव को फ्रीज करने में खर्च हुए 92 लाख

जानकारी के मुताबिक, फिलिप ने बताया कि ‘उस बुजुर्ग शख्स के परिवार ने अचानक हमारे पास फोन किया।ऐसे में हामारे पास तैयारी करने और सभी व्यवस्थाएं करने के लिए लगभग एक हफ्ते का ही समय था’बीते 12 मई को सिडनी के एक अस्पताल में उस शख्स की मौत हो गई थी, जिसके बाद कंपनी ने उसके शव को फ्रीज करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी। फिलिप ने बताया कि इस प्रक्रिया में कुल 88 हजार पाउंड यानी की करीब 92 लाख रूपये का खर्चा आया है।

250 साल बाद आ सकती है ऐसी टेक्नोलॉजी

गौरतलब है कि इस पूरी प्रक्रिया में कुल 10 घंटे का समय लगा और ये सब इसलिए किया गया ताकि भविष्य में बुजुर्ग शख्स को जिंदा किया जा सके। कंपनी का दावा है कि अगले 250 सालों में ऐसा मेडिकल टेक्नोलॉजी आ सकती है जो मरे हुए इंसान को जिंदा कर सकती हैं।

Leave a comment