CSK vs RCB 2024: चेन्नई के इस गेंदबाज ने नहीं पूरा होने दिया RCB का 16 साल का सपना, जानिए क्या

CSK vs RCB 2024: चेन्नई के इस गेंदबाज ने नहीं पूरा होने दिया RCB का 16 साल का सपना, जानिए क्या

CSK vs RCB 2024: आईपीएल 2024 का आगाज हो गया है। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)ने  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करे हुए चेन्नई को 174 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ओवर पहले ही हालिस कर लिया है।

टॉस जीतकर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु की शुरूआत शानदार रही। इसके बाद गेंदबाजी करने आये CSK के मुस्ताफिजुर रहमान आरसीबी के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर बैंगलोर की बल्लेबाजी कमर तोड़ दी और चेन्नई की जीत पर में अहम योगदान दिया।

आपको बता दें 2008 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई की कभी चेपॉक के मैदान पर मात नहीं दी है। पहले गेंदबाजी ने मुस्ताफिजुर रहमान आरसीबी के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। उसके बाद बल्लेबाजी में रचिन रवींद्र और शिवम दुबे ने 16 साल के इंतजार को और आगे बढ़ा दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मुस्ताफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.

इम्पैक्ट प्लेयर: यश दयाल

Leave a comment