दिल्ली में शख्स को 50 बार चाकू से गोदा, राहगीरों से मांगता रहा मदद लेकिन किस ने नहीं दिखाई हिम्मत

दिल्ली में शख्स को 50 बार चाकू से गोदा, राहगीरों से मांगता रहा मदद लेकिन किस ने नहीं दिखाई हिम्मत

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली से इन दिनों अपराध के चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके से आया है जहां चार किशोरों ने एक शख्स की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। हैरानी की बात तो ये है कि मरने वाला शख्स राहगीरों से मदद मांगता रहा लेकिन कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया। आइए जानते हैं क्या है इस हत्याकांड का पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में जिस शख्स की हत्या हुई उसका नाम नजीर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार शाम 6:45 बजे की है। चार किशोरों ने 35 वर्षीय नजीर पर करीब 50 बार चाकू से वार किया। नजीर अपने स्कूटर से कहीं जा रहा था, तभी चौहान बांगर में मंगला अस्पताल वाली गली में आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।

राहगीरों से मदद मांगता रहाशख्स

जानकारी के मुताबिक, चार नाबालिग नजीर उर्फ ​​नन्हे पर लगातार चाकुओं से वार कर रहे थे और वह राहगीरों से मदद की गुहार लगाता रहा। पुलिस ने कहा कि हमले को देखने वाले स्थानीय लोग बाद में घटनास्थल पर एकत्र हुए और पुलिस को सूचित किया। नज़ीर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक नजीर को करीब 50 बार चाकू मारा गया।

आरोपियों को कर लिया गया गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने जानकारी दी है कि इस हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों का कहना है कि उन्होंने नजीर की हत्या इसलिए की क्योंकि कुछ दिन पहले नजीर ने उनमें से एक को धमकी दी थी। पुलिस ने यह भी कहा है कि नजीर पर लूट और हत्या के प्रयास के भी कई मामले दर्ज हैं।

Leave a comment