Champions Trophy 2025: 'हम सीधे ICC से संपर्क...', क्या पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी? PCB चीफ ने दिया जवाब

Champions Trophy 2025: 'हम सीधे ICC से संपर्क...', क्या पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी? PCB चीफ ने दिया जवाब

PCBChairman On Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल होना है। लेकिन पाकिस्तान इसकी मेजबानी करेगा या नहीं, इस सवाल का जवाब अभी भी बाकी है। क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में ICC के इस टूर्नामेंट में भाग लेने से इनकार कर दिया है। लेकिन पाकिस्तान अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए गिड़ग‍िड़ा रहा है।

क्या बोले PCB चीफ?

PCB के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि उन्हें BCCIद्वारा पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार करने पर ICC से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर वह सीधे ICC से संपर्क में हैं। यानी देखा जाए तो पाकिस्तान चैम्प‍ियंस ट्रॉफी को लेकर अड़ गया है।

ICC को भेजा पत्र

18 नवंबर को PCB चीफ नकवी ने कहा था कि अगर भारत को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के बारे में कोई चिंता है तो उन्हें हमसे बात करनी चाहिए। हम इस समस्या को दूर करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि PCB ने BCCI द्वारा अपनी टीम पाकिस्तान ना भेजने के फैसले पर ICC को एक पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने कहा कि हम ICC से सीधे संपर्क में हैं। इसलिए हम अभी भी उनसे जवाब का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम चीजों को आगे बढ़ा सकें।

इससे पहले BCCIने ICC को स्पष्ट कर दिया था कि वह अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा और चाहता है कि उसके खेल किसी तीसरे देश में आयोजित किए जाएं। लेकिन PCB ने ICC का हाइब्रिड मॉडल को मानने से साफ इनकार दिया था। बता दें, भारत ने साल 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है।   

ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर शेड्यूल

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा। इसी बीच ICC ने ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के तहत ट्रॉफी अब PoK नहीं जाएगी। ICC चैंपियंस ट्रॉफी का पहला टूर 16नवंबर को पाकिस्तान के इस्लामाबाद से शुरु हो चुका है। इसके साथ 15 से 26 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी भारत का भी दौरा करेगी। उसके बाद 27 जनवरी से पाकिस्तान में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी।

बता दें, 14 नवंबर को इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंच चुकी है। जिसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने इस ट्रॉफी को PoK में भी घुमाने का ऐलान किया था। लेकिन BCCI के कहने पर ICC ने पाकिस्तानी सरकार के इस फैसले को रद्द कर दिया।  

Leave a comment