ऑस्ट्रेलिया में भी फ्लॉप रहे विराट कोहली, पिछले 7 साल में पहली बार हुआ ऐसा

ऑस्ट्रेलिया में भी फ्लॉप रहे विराट कोहली, पिछले 7 साल में पहली बार हुआ ऐसा

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 शुरु हो चुका है। आज पर्थ में इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तान बनकर मैदान में उतरे है। वहीं, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारतीय टीम को लगा झटका

भारतीय पारी का आगाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने किया। लेकिन जायसवाल अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए। उन्हें आउट करने वाले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद भारत को एक और झटका लगा। देवदत्त पडिक्क्ल भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दोनों के पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली केएल राहुल का साथ देने के लिए मैदान में उतरे। 

विराट हुए कैच आउट

2 युवा खिलाड़ियों के आउट होने के बाद सबको विराट से ही उम्मीदें थी। लेकिन ये उम्मीदें भी जल्द ही टूट गई। दरअसल, विराट अपना खाता खोलने में तो कामयाब रहे, लेकिन 5 रन पर ही कैच आउट हो गए। जोश हेजलवुड की गेंद शॉर्ट पिच गेंद को छेड़ने की कोशिश में स्लिप पर विराट कैच आउट हो गए। वह ऑफ स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ को गेंद को खेलना नहीं चाहते थे। लेकिन ज्यादा उछाल के कारण गेंद बल्ले से लग गई। जिसके बाद स्लिप में खड़े उस्मान ख्वाजा ने कैच पकड़ लिया।  

बता दें, विराट कोहली 10वीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में जोश हेजलवुड का शिकार बन गए। हेजलवुड अब संयुक्त रुप से कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। हेजलवुड से पहले जेम्स एंडरसन और मोईन अली भी कोहली को 10-10 बार आउट कर चुके हैं। 

अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाजों में टिम साउदी (11), जोश हेजलवुड (10), जेम्स एंडरसन (10) और मोईन अली (10) शामिल हैं।

गौरतलब है कि विराट कोहली टेस्ट में लगातार पांच पारियों में 20 रन के स्कोर तक पहुंचने में फेल रहे हैं। कोहली के पिछले पांच स्कोर- 5, 1, 4, 17 और 1 है। इस तरह कोहली को 7 साल में पहली बार ऐसा दिन देखना पड़ा जब वह टेस्ट में लगातार 5 पारियों में 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं।  

Leave a comment