गुस्से में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने की शर्मनाक हरकत, ICC ने लिया सख्त एक्शन

गुस्से में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज ने की शर्मनाक हरकत, ICC ने लिया सख्त एक्शन

नई दिल्लीपाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में एक गुस्सैल हरकत की, जिसके लिए ICC ने उन पर सख्त कार्रवाई की है। यह घटना 17 नवंबर 2025 को रावलपिंडी में हुई सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान घटी, जहां पाकिस्तान ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया। आउट होने के बाद बाबर ने गुस्से में बल्ले से स्टंप्स को मारा, जो ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन माना गया। इस 'अपमानजनक' व्यवहार के लिए उन पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है।

पाकिस्तान 212 रनों का आसान लक्ष्य चेज कर रहा था। 21वें ओवर में श्रीलंका के जेफरी वेंडरसे ने बाबर को 34 रन पर बोल्ड किया। आउट होने के बाद बाबर नाखुश दिखे और क्रीज छोड़ने से पहले बल्ले से स्टंप्स को जोर से मारा। ऑन-फील्ड अंपायर एलेक्स व्हार्फ और राशिद रियाज, थर्ड अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद तथा फोर्थ अंपायर फैसल आफरीदी ने इसे लेवल 1 ब्रेक माना। मैच रेफरी अली नकवी ने सजा का प्रस्ताव रखा।

बाबर ने स्वीकार किया अपराध

बाबर ने अपराध स्वीकार कर लिया, इसलिए फॉर्मल हियरिंग की जरूरत नहीं पड़ी। उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट भी जुड़ गया, जो पिछले 24 महीनों में उनका पहला अपराध है ICC ने कहा कि बाबर ने सजा स्वीकार कर ली, जो खेल भावना के लिए अच्छा उदाहरण है।

श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर को तीसरे वनडे मुकाबले में बाबर आजम ने 52 गेंदों पर 34 रनों की शानदार पारी खेली। इस सीरीज में बाबर शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने सीरीज में सर्वाधिक 165 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने वनडे में 20वां शतक भी लगाया।  

Leave a comment