इतना लंबा ओवर…विराट कोहली के विरोधी नवीन उल हक की हुई जमकर फजीहत

इतना लंबा ओवर…विराट कोहली के विरोधी नवीन उल हक की हुई जमकर फजीहत

Naveen Ul Haq Expensive Over 13 balls: अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के लिए 11 दिसंबर का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20मैच में एक ओवर में 13गेंदें फेंकने की वजह से अफगानिस्तान को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ अफगानिस्तान सीरीज में 0-1से पीछे हो गया है।

नवीन की गलती ने मैच का रुख पलट दिया

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20ओवर में 144रन बनाए थे। जिम्बाब्वे को जीत के लिए 57रन चाहिए थे और अफगानिस्तान की स्थिति मजबूत लग रही थी। लेकिन नवीन उल हक के 15वें ओवर ने मैच का रुख बदल दिया। इस ओवर में उन्होंने कई वाइड और नो बॉल फेंके, जिससे जिम्बाब्वे को आसानी से रन मिल गए। ओवर की तीसरी गेंद पर सिकंदर रजा ने चौका मारा, और फिर फ्री हिट की बारी में भी उन्होंने चौका लगाया।

13गेंदों में पूरा हुआ एक ओवर

नवीन ने इस ओवर में कुल 19रन दिए, जिसमें एक वाइड और एक नो बॉल भी शामिल था। उन्हें एक ओवर पूरा करने में 13गेंदें लग गईं। सिकंदर रजा ने नो बॉल पर दो रन बटोरे, और जिम्बाब्वे ने रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-0की बढ़त बना ली।

विराट कोहली और नवीन उल हक का विवाद

इससे पहले, आईपीएल 2024में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच कहासुनी हो चुकी थी। दोनों खिलाड़ी एक मैच में भिड़ गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे शांत कर लिया। दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर और गले लगकर विवाद को समाप्त किया। अब, नवीन का यह खराब ओवर एक और विवाद का हिस्सा बन गया है।

Leave a comment