
Ind Vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। अनिल कुंबले ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श के स्लिप में कैच पकड़ने के कारण पीछे रह गए। विराट ने वनडे वर्ल्ड कप में 15वां कैच लिया।
वनडे विश्व कप 2023 के 5वें मैच में मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। बुमराह ने विस्फोटक बल्लेबाज मिशेल मार्श को स्लिप में कैच कराया।
विराट ने मार्श का अद्भुत कैच लपका
मार्श का कैच विराट कोहली ने पकड़ा। इस कैच को लपकते ही विराट कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, कोहली ने अपने वनडे वर्ल्ड कप करियर का 15वां कैच लिया। वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारत के गैर-विकेटकीपर खिलाड़ी बन गए हैं।
कपिल देव और सचिन का नाम भी शामिल
कोहली से पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था। अनिल कुंबले वनडे विश्व कप में 14 कैच लेने वाले पहले गैर-विकेटकीपर खिलाड़ी थे। अब विराट उनसे आगे निकल गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्गज कपिल देव और सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है।
Leave a comment