Corona vaccine : इस महीने तक आएंगी भारत बायोटेक की ‘Covaxin’

Corona vaccine : इस महीने तक आएंगी भारत बायोटेक की ‘Covaxin’

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन की खोज करने में लगे है. इसी बीच भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत में इस समय तीन वैक्सीन अंतिम चरण में है. बताया जा रहा है कि फरवरी महीनें तक भारत बायोटेक की कोवैक्सीन आ सकती है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, भारत बायोटेक और एनआईवी के साथ मिलकर इस कोवैक्सीन का निर्णाम कर रहे है. इस वैक्सीन का ट्रायल अंतिम दौर में चल रहा है. कोवैक्सीन के शुरूआती नतीजे काफी शानदार थे. बताया जा रहा है कि फरवरी तक वैक्सीन आ सकती है. इससे पहले बताया जा रहा था अप्रैल मई तक कोरोना वैक्सीन आएंगी. लेकिन अब खबर यहां है कि फरवरी तक कोरोना वैक्सीन आ जाएंगी.  

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 83 लाख 64 हज़ार के पार जा चुकी है. वहीं इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 24 हज़ार 315 हो गई है. साथ ही देश में अब तक 77 लाख 11 हज़ार 809 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं.

Leave a comment