बुखार जाने के बाद भी नहीं जा रही खांसी? बिल्कुल भी न करें इग्नोर, हो सकता है इस बीमारी का खतरा

बुखार जाने के बाद भी नहीं जा रही खांसी? बिल्कुल भी न करें इग्नोर, हो सकता है इस बीमारी का खतरा

Health Tips: उत्तर भारत में मौसम करवट बदल रहा है। बदलते मौसम की वजह से लोग बीमारी का भी सामना कर रहे हैं। लोगों को बुखार, खांसी, गला खराब जैसी शिकायतें हो रही है। बदलता मौसम के कारण लोग बुखार ठीक होने के बाद भी लंबी चल रही खांसी से परेशान हैं। लेकिन क्या आपको पताह है इस लंबा खांसी की वजह से कई तरह की बीमारी का सामना करना पड़ता है।  बदलते मौसम में ये लंबी चल रही खांसी पोस्ट वायरल ब्रोंकाइटिस की समस्या हो सकती है।

क्या है पोस्ट वायरल ब्रोंकाइटिस?

एक्सपर्ट के अनुसार, पोस्ट वायरल ब्रोंकाइटिस एक ऐसी स्थिति है जब वायरल बुखार खत्म होने के बाद भी व्यक्ति को खांसी की शिकायत बनी रहती है। इसकी वजह फेफड़ों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है, क्योंकि कई बार वायरल इंफेक्शन की वजह से फेफड़ों में सूजन आ जाती है जो लंबे समय तक बनी रहती है और कई बार वायरल इंफेक्शन की वजह से फेफड़ें इतने प्रभावित हो जाते हैं कि धूल मिट्टी के कणों के संपर्क में आने से खांसी शुरू हो जाती है। अगर समय रहते इसका इलाज न कराया जाए तो व्यक्ति को निमोनिया की शिकायत हो सकती है जो लंबे समय तक परेशान करती है। आइए जानते हैं कि खांसी होनी की क्या-क्या वजह हो सकती है।

साइनसाइटिस

साइनसाइटिस की स्थिति में व्यक्ति की नाक अक्सर भर जाती है जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होती है और उसे मुंह से सांस लेनी पड़ती है।

अस्थमा

लंबी खांसी की वजह अस्थमा की बीमारी भी हो सकती है जिसकी वजह सांस की नली में सूजन होती है। इस बीमारी के वजह से व्यक्ति को ठीक से सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

काली खांसी

काली खांसी की समस्या बैक्टीरिया बोर्डेटेला पर्टुसिस के कारण होती है जो अक्सर वायरल बुखार के बाद हो जाती है।

एलर्जी

कई लोगों को खांसी धूल के कणों और किसी अन्य प्रकार की एलर्जी की वजह से भी होती है इसमें व्यक्ति को गले में धूल के कणों के आने जैसा महसूस होता है जिससे ये समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है।

Leave a comment