
नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहरराम मचा के रखा है. वहीं भारत में भी कोरोना के केस दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे है. देश में अब कोरोना के आकड़े 57 लाख को पार कर गए है. कोरोना से अब तक 91 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. देश में पिछले 24 घंटों में 86,508 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 1129 लोगों की जान भी चली गई है.
आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट मुताबिक, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 लाख 32 हजार हो गई है. इनमें से 91,149 लोगों की मौत हो चुकी है और साथ ही एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 66 हजार हो गई है और 46 लाख 74 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
वहीं देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराषट्र है. देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है. यहां अब तक 12 लाख मामले और 33 हजार मौतें दर्ज हो चुकी हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 7,228 मरीजों की पहचान हुई है और 8,291 मरीज रिकवर हुए है, जबकि 45 नए संक्रमितों की कोरोना से मौत हुई है.
साथ ही केरल में बुधवार को कोरोना के 5,376 नए मामले सामने आए है और 2,591 मरीज रिकवर हुए. वहीं, राज्य में कोरोना से 20 और लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,946 नए मामले सामने आए है. राजस्थान में बुधवार को 1,553 लोग रिकवर हुए है और 15 और लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना के 1,20,739 मामले हो गए हैं.
Leave a comment