
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में भी कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं पिछले 24 घंटों में 75 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए है. साथ ही 940 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. देश में अब कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 65 लाख को पार कर गया है.
आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 65,49,373 हो गई है. वहीं इनमें से अब तक 1,01,782 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. साथ ही एक्टिव केस की संख्या घटकर 9,37,625 हो गई है.
वहीं भारत में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में अब तक 14 लाख मामले दर्ज किए गए है. महाराष्ट्र में 2,61,313 एक्टिव मामले हैं. साथ ही महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश कोरोना के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं

Leave a comment