Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 लाख के पार, अब तक कोरोना से हुई 88935 लोगों की मौत

Coronavirus Updates :  देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 लाख के पार, अब तक कोरोना से हुई 88935 लोगों की मौत

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप है. भारत में भी कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 लाख के करीब पहुंच गया है. वहीं देश में कोरोना से अब तक 88935 लोगों की जान गई है. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में रिकवरी रेट करीब 89% है और देश में अब तक 4497867 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है.

आपको बता दें कि, देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं पिछले काफी दिनों से एक दिन में 90 हजार से एक लाख केस हर रोज सामने आ रहे हैं. इस बीच आज प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर राज्य सरकारों के साथ बैठक करेंगे. आज पीएम मोदी कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है.

साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 12 लाख मामले और 33 हजार मौतें दर्ज हो चुकी हैं. वहीं इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं. बता दें कि, इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस के मामले में दुनिया में भारत दूसरे स्थान पर है. वहीं बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1,71,465 तक पहुंच गई है. जबकि रिकवरी रेट 91.60 प्रतिशत तक पहुंच गया है. साथ ही  मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2,544 नए मामले सामने आने के बाद इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 1,10,711 तक पहुंच गई है.

Leave a comment