
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप है. भारत में भी कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में 61,267 नए कोरोना मामले दर्ज किए गएहै साथ ही 884 मरीजों की जान भी चली गई है. वहीं देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 66 लाख को पार गई है.
आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 66 लाख 85 हजार हो गई है. वहीं इनमें से एक लाख तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 19 हजार हो गई है और कुल 56 लाख 62 हजार लोग ठीक हो चुके है.
वहीं देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में अब तक 14 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं. साथ ही महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,244 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 14,53,653 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश कोरोना के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है.
Leave a comment