Coronavirus Effect On Examination: परीक्षाओं पर भी टूट रहा कोरोना का कहर, JEE के बाद MBBS और NEET की परीक्षा रद्द होने के आसार

Coronavirus Effect On Examination: परीक्षाओं पर भी टूट रहा कोरोना का कहर, JEE के बाद MBBS और NEET की परीक्षा रद्द होने के आसार

नई दिल्ली: जमीन से लेकर आसमान तक कोई चीज ऐसी नहीं बची जिस पर कोरोना का कहर ना टूटा हो. अब परीक्षाओं पर भी कोरोना का असर दिखने लगा है. बता दें कि JEE की परीक्षा के बाद अब MBBS और NEET की परीक्षाओं के रद्द होने के आसार बन गए है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फिलहाल NEET का प्रवेश पत्र जारी करने पर रोक लगा दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अधिकारियों की मानें तो लॉकडाउन पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही परीक्षा को टालने पर फैसला लिया जाएगा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, नीट का आयोजन तीन मई को होना है. इस प्रवेश परीक्षा में देशभर से 15लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे. हाल ही में JEE समेत अधिकतर प्रवेश परीक्षाएं स्थगित होने के बाद परीक्षार्थियों के मन में ये आशंका बैठ गई थी कि कहीं NEET भी स्थगित नEहो जाए.

अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि वह तत्काल नीट को स्थगित करने नहीं जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष सचिव अरुण सिंघल ने हिन्दुस्तान के सवाल के जवाब में कहा कि NEET में अभी समय है. NTA मामले पर भी निगाह रखे हुए है. वह जरूरत के हिसाब से निर्णय लेगी. अगर लॉकडाउन लंबा चलता है तो कुछ भी हो सकता है.

बता दें कि अभी लॉकडाउन के लंबा होने के आसार बन रहे है क्योंकि, जिस तरह से सरकारें राशन और आर्थिक सहायता की बात कर रही है. उसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि यह लॉकडाउन लंबा जाएगा. देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है. कोरोना 18 जिंदगियों को अब तक देश में खत्म कर चुका है.

 

Leave a comment