CORONAVIRUS UPDATES : देश में कोरोना के 11 हजार 713 नए मामले, जानें दिल्ली और महाराष्ट्र का हाल

CORONAVIRUS UPDATES : देश में कोरोना के 11 हजार 713 नए मामले, जानें दिल्ली और महाराष्ट्र का हाल

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के सबसे बड़े टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है. भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 713 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना के मामले 1,08,14,304 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कोरोना से 95 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.

आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ 8 लाख 14 हजार 304 तक पहुंच गई है. वहीं कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 54 हजार 918 हो गई है. साथ ही देश में अब तक 1 करोड़ 5 लाख 10 हजार 304 लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल हो गए हैं.

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 154 नए मरीज सामने आए है. साथ ही 2 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6,35,793 हो गए है. वहीं दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 1 हजार 206 हो गई है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,628 नए मरीज सामने आए है. साथ ही 40 मरीजों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 20,38,630 हो गए है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 33,936 है इसके साथ ही 19,52,187 लोगों कोरोना को मात देने में सफल हुए है.

Leave a comment