Corona Vaccine Last Phase Trial : कोरोना वैक्सीन का शुरू हुआ आखिरी चरण का ट्रायल, एक खुराक दवा ही करेगी कमाल..!

Corona Vaccine Last Phase Trial :  कोरोना वैक्सीन का शुरू हुआ आखिरी चरण का ट्रायल, एक खुराक दवा ही करेगी कमाल..!

नई दिल्ली :देश में कोरोना अपने पैर पसार रहा है.आए दिन आने वाले आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं.इसी बीचअब कोरोना वैक्सीन का ट्रायल भी जोरों पर है.एक गुड न्यूज ये भी है कि,दवा बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने सिंगल डोज वाली वैक्सीन का आखिरी चरण का ट्रायल शुरु कर दिया है.वहीं अमेरिका भी जल्दी ही वैक्सीन उपलब्ध करवाने का दावा कर रहा है. उम्मीद है कि,जल्दी ही कोरोना वैक्सीन लोगों तक पहुंच जाएगी.

 आपको बता दें कि, कोरोना का कहर इस कदर है कि, इसे खत्म करने के लिए पूरा देश जद्दादहद कर रहा है. वहीं देश सहित विदेश के डॉक्टर भी वैक्सीन बनाने के काम में जुटे हुए हैं. कोरोना काल के बीच दवा बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने सिंगल डोज वाली कोरोना वैक्सीन का आखिरी चरण का ट्रायल शुरू कर दिया है. ज्यादातर दवा कंपनियां दो डोज वाली कोरोना वैक्सीन पर ट्रायल कर रही हैं. जॉनसन एंड जॉनसन का 60 हजार वॉलंटिअर्स पर वैक्सीन टेस्ट किए जाने का प्लान है. ये ट्रायल अमेरिका के अलावा दक्षिण अफ्रीका, अर्जंटीना, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, मेक्सिको और पेरू में हो रहे हैं.

वहीं अब ये उम्मीदें ठोस हो चुकी हैं कि, इस साल के अंत तक या उससे पहले ही कम से कम एक सुरक्षित वैक्सीन सामने आ जाएगी. पर सवाल ये भी है की, जो उम्मीद लगाई जा रही है क्या वो पूरी होगी या नही या कोरोना वैक्सीन जल्दी ही लोगों तक पहुंच जाएगी.

Leave a comment