Vaccination: केंद्र सरकार ने जारी की वैक्सीन की नई कीमतें, निजी अस्पतालों की खत्म हुई मनमानी

Vaccination: केंद्र सरकार ने जारी की वैक्सीन की नई कीमतें, निजी अस्पतालों की खत्म हुई मनमानी

नई दिल्ली: देश में वैक्सीन की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से नई टीका नीति की घोषणा कर दी गई है. अब निजी अस्पताल मनमाने ढंग से लोगों से कीमत नहीं वसूल कर पाएंगे. केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए वर्तमान में उपलब्ध टीकों कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक-वी का अधिकतम मूल्य तय कर दिया है. कोविशील्ड के एक खुराक की कीमत 780 रुपये, कोवैक्सीन की 1410 रुपये और स्पूतनिक-वी की खुराक की कीमत 1145 रुपये होगी. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को जानकारी दे दी है. सरकार के इस फैसले के बाद कोविन ऐप पर भी रेट अपडेट किए जाएंगे. 

बता दें कि केंद्र सरकार ने सर्विस चार्ज 150 रुपयें तय की है. कोवीशील्ड की कंपनी की कीमत 600 रुपये है, जिस पर 30 रुपये जीएसटी और 150 रुपये सर्विस चार्ज है. जिसके बाद कुल मिला कर कोविशील्ड की कीमत 780 हो गई है. कोवैक्सीन की कंपनी की किमत 1200 रुपये है जिस पर 60 रुपये जीएसटी और 150 रुपये सर्विस चार्ज है. जिसके बाद कोवैक्सीन 1410 रुपये की मिलेगी. वही स्पूतनिक-वी कंपनी की कीमत 948 रुपयें है. जिस पर 47 रुपये जीएसटी चार्ज है और 150 रुपये सर्विस चार्ज है. जिसके स्पूतनिक-वी की कीमत 1145 हो गई है. मोदी सरकार ने निजी अस्पताल में वैक्सी्न और एडमिनिस्ट्रेशन फीस की कैपिंग भी कर दी है. अब निजी अस्पताल वैक्सीन पर अधिकतम 150 रुपये शुल्क ही चार्ज कर सकते हैं.  

प्रधानमंत्री ने सोमवार को घोषणा की थी कि केंद्र राज्यों के खरीद कोटे को अपने हाथों में ले लेगी. इसी के साथ 21 जून से योग दिवस के दिन से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए राज्यों को टीके मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा सरकार की तरफ से 44 करोड़ कोरोना टीकों के ऑर्डर भी दिए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि विनिर्माताओं द्वारा कोविड रोधी टीकों की इन 44 करोड़ खुराकों की आपूर्ति दिसंबर तक उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी शुरुआत अब से हो रही है.

Leave a comment