
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने एक प्रेसवार्ता किया है. उन्होंने भारत के सीरम संस्थान और भारत बायोटेक के टीकों को आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी दवा ड्रग वैक्सीन को अंतिम तभी दी जाती है. जब वो पूरी सरक्षित होती है.
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने बताया कि वैक्सीन का कडाई से अध्ययन किया गया है. जिसके हमें इसकी रिपोर्ट से संतुषट हुए है. तभी वैक्सीन के सार्वजनिक इस्तेमाल की इजाजत देता है. भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल वीजी सोमानी ने बताया कि यदि सुरक्षा संबंधी थोड़ी भी चिंता है तो हम कभी भी कुछ भी मंजूर नहीं करते. यह टीके 100 फीसदी सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि हल्के बुखार, दर्द और एलर्जी जैसे कुछ दुष्प्रभाव हर टीका के लिए आम हैं.
देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन को अप्रूवल मिलने पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि एक उत्साही लड़ाई को मजबूत करने के लिए एक निर्णायक मोड़ है. उन्होंने कहा कि DCGI भारत के सीरम संस्थान और भारत बायोटेक के टीकों को स्वीकृति प्रदान करते हुए स्वस्थ और COVID मुक्त राष्ट्र के लिए मार्ग को तेज करता है. भारत को बधाई। हमारे मेहनती वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तनकर्ताओं को बधाई भी दी.
Leave a comment