
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कोहराम बढता ही जा रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5,246 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना से 99 लोगों की मौत हुई है.
आपको बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 134699 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही 8642771 मरीज कोरोना से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अभी थमी नहीं है.
वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 100 से नीचे रही है. साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को जारी किए गए एक बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 26,080 आरटी-पीसीआर जांच समेत कुल 61,778 जांच की गई थी.

Leave a comment