CORONA: देश में कोरोना का कहर, पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

CORONA: देश में कोरोना का कहर, पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

नई दिल्ली: कोरोना को देखते हुए पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक कर रहे है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों और वैक्सीनेशन पर एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. वहीं इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ. विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.

कोरोना के तीसरी लहर ने दिल्ली और महाराष्ट्र में फिर अपना कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. कोरोनो देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को देखते हुए कैबिनेट बैठक बुलाई है. बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र की कैबिनेट को संबोधित करेंगे. वहीं इससे पहले भी कोरोना को देखते हुए महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारी के साथ एक बैठक की थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों और कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक में उद्धव ठाकरे ने निर्देश दिए हैं कि अगर लोग कोविड ​​से संबंधित नियमों का उल्लंघन करना जारी रखते हैं तो लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों के लिए तैयार रहें.

पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है. भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93 हजार 249 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना के मामले 1,24,85,509 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कोरोना से 513 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. देश में अभी तक 7,59,79,651 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है

Leave a comment