CORONAVIRUS: देश के कुछ राज्य में कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी, रिकवरी रेट हुआ बेहतर, पढ़े पूरी खबर

CORONAVIRUS: देश के कुछ राज्य में कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी, रिकवरी रेट हुआ बेहतर, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली: देश में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रायल की तरफ से एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मंत्रायल की तरफ से केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण बताया कि प्रति 10 लाख आबादी पर 5991 कोरोना केस हैं। प्रति 10 लाख आबादी पर 89 मृत्यु हैं जो दुनिया के औसत 154 मृत्यु से कम हैं

स्वास्थ्य मंत्रायल ने बताया कि जब से कोरोना शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक कुल पॉजिटिविटी रेट 7.4 है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.4 है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.7 है.  देश में कोरोना जांच के लिए 2000 लैब्स की मदद से लगभग 11 करोड़ 17 लाख कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. कुल रिकवरी रेट 92% के करीब है.

इसके साथ ही राजेश भूषण बताया ने बताया कि कुछ राज्यों में अक्तूबर के मुकाबले नवंबर में पॉजिटिव केस बढ़े हैं. मणिपुर में 2000 से बढ़कर 3500, दिल्ली में 26000 से 33000, केरल में 77000 से 86000 और पश्चिम बंगाल में 26000 से बढ़कर 36000 हुए हैं. लेकिन देश में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. जून में सिर्फ 95हजाररिकवरी रेट थीं और अब कुल रिकवरी बढ़कर 76 लाख हो गई हैं. अभी एक्टिव केस लगभग 5 लाख 41 हज़ार हैं जो कुल केसों का 6.8 प्रतिशत है.

आपको बता दें कि  देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 83 लाख के पार हो गई है. वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5 लाख 41 हजार के पार पहुंच गई है. साथ ही पॉजिटिविटी रेट 3.66% पर पहुंच गया है, और रिकवरी रेट बढ़कर 91.96% हो गया है.

Leave a comment