
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. वहीं भारत में भी कोराना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में पिछले 24घंटों में कोरोना के 48 हजार नए मामले सामने आए हैं साथ ही 551 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश में अभी 5,82,649लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, पहली बार ही एक्टिव के मामले में लगातार गिरावट दर्ज की है.
आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 81लाख 37हजार 119हो गई हैं. इनमें से 1लाख 21हजार 641लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, 74लाख 32हजार 829लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 5लाख 82हजार 649लोगों का इलाज चल रहा है. साथ ही पिछले 24 घंटों में 59हजार 454लोग ठीक हुए हैं.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 5,891नए मामले सामने आए है. साथ ही दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 5 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए है. वहीं दिल्ली में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3,81,644तक पहुंच गई है. इनमें 3लाख 42 हजार 811 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
Leave a comment