
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नं. 1 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. अमेजन प्राइम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई कुली नंबर 1 के ट्रेलर में रोमांस, कॉमेडी के साथ एक्शन का तड़का भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि डेविड धवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 1995 में आई गोविंद और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नं. 1 की रीमेक है.
कुली नं. 1 डेविड धवन की 45वीं फिल्म है, जिसमें उनके बेटे वरुण धवन नजर आ रहे हैं. वरुण की कुली नं. 1 का ट्रेलर बेहद ही मजेदार है. फिल्म में परेश रावल सारा अली खान के पिता का किरदार निभाते दिख रहे हैं. ट्रेलर में परेश रावल की एक्टिंग भी दर्शकों का दिल जीत रही है. वहीं अभिनेता जावेद जाफरी ट्रेलर में वरुण धवन के दोस्त के किरदार में नजर आ रहे हैं.
फिल्म कुली नंबर 1 में वरुण धवन राजू नाम के एक कुली का किरदार निभा रहे हैं, वरुण धवन कई अलग-अलग किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं, पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में जॉनी लीवर भी शानदार कॉमेडी करते दिख रहे हैं. अभिनेता जावेद जाफरी इसमें राजू यानि वरुण के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं, जो कि हर झूठ में उनका साथ देता है.
Leave a comment