Maharashtra Assembly Election: 110 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस, MVA में सीट बंटवारे पर अब भी संशय बरकरार!

Maharashtra Assembly Election: 110 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस, MVA में सीट बंटवारे पर अब भी संशय बरकरार!

Congress wants 110 seats in Election: हरियाणा औऱ जम्मू-कश्मीर के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस ने भी बैठक की है। ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नई दिल्ली में 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर हुई है।

इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के प्रमुख नाना पटोले, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और सीनियर नेता बालासाहेब थोराट समेत कई नेता शामिल हुए है। इस बैठक में महा विकास अघाड़ी (MVA) के अपने सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की है। इसके साथ ही, चुनावी गारंटी जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी बातचीत की गई है।

110 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस

कांग्रेस नेताओं का जोर इस बात पर रहा कि हरियाणा में की गई गलतियों को अब महाराष्ट्र के चुनावों में न दोहराया जाए। वहीं, कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि महाराष्ट्र में पार्टी कम से कम 110 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस के कुछ गढ़ों से अपने उम्मीदवार खड़ा करने की कोशिश में है।

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस आलाकमान ने महाराष्ट्र में अपने नेताओं को विभिन्न समितियों तक पहुंचने का निर्देश दिया। यह स्पष्ट करने को भी कहा कि हम करीब 110 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले हैं।'  

Leave a comment