वक्फ बिल के मुद्दे पर सोनिया गांधी का केंद्र पर वार, लगा दिए ये बड़े आरोप

Sonia Gandhi: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सोनिया गांधी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा में पारित कराने को लेकर केंद्र की आलोचना की और कहा कि इसे जल्दबाजी में लाया गया है। सोनिया गांधी ने वक्फ संशोधन विधेयक को संविधान को नुकसान पहुंचाने वाला भी बताया है।
क्या बोलीं सोनिया गांधी?
कांग्रेस संसदीय पार्टी (CPP) की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, 'वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में जबरन पारित कराया गया है और उनकी पार्टी 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' विधेयक का भी पुरजोर विरोध करने की तैयारी में है। ये विधेयक जबरन थोपा गया। ये संविधान पर बड़ा हमला है। भारतीय जनता पार्टी की कोशिश हमारे समाज और देश को धुर्वीकृत करने की है। हम सभी के लिए यह जरूरी है कि हम सही और न्याय के लिए लगातार आगे आकर लड़ते रहें और मोदी सरकार की विफलताओं को पूरी तरह से सबके सामने लाएं। सरकार की कोशिश है कि वो हर चीज पर अपनी नजर रखे।' बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेता भी इस बैठक में मौजूद थे।
'रीब्रांड, रीपैकेज और मार्केटिंग'
सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी 2004-2014 के दौरान जो पहले की गईं, उन्हें अपनी पर्सनल अचीवमेंट के रूप में रीब्रांड, रीपैकेज और मार्केटिंग कर रहे हैं।' बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक पर न कांग्रेस सिर्फ अकेले ही अपना विरोध नहीं दर्ज करा रही है बल्कि विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन में शामिल सभी दल इस मामले में केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं। इससे पहेल केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू ने कहा था कि वक्फ को लेकर एक करोड़ से ज्यादा कानूनी सुझाव मिले हैं और ये बिल किसी भी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है।
Leave a comment