
Mallikarjun Kharge Lashes Out BJP: कार्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन चल रहा है। जिसमें कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता हिस्सा ले रहा है। साथ ही कांग्रेस आलाकमान भी वहां पर डटा हुआ है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी की विचारधारा और बाबासाहेब आंबेडकर के सम्मान के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग जैसी सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है लेकिन, हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे।
भाजपा पर साधा निशाना
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि चुनाव प्रक्रिया में लोगों का विश्वास धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव नियमों में बदलाव करके यह सरकार क्या छिपाने की कोशिश कर रही है। जिसे साझा करने का आदेश अदालत ने दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस 2025 में मजबूत होगी। पार्टी में रिक्त पदों को भरा जाएगा। उदयपुर अधिवेशन के दौरान जो घोषणाएं की गई थी, उसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए अपने कौशल को विकास करेगी।
राहुल गांधी के खिलाफ झूठा मुकदमाः मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से बाबासाहेब आंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। उन्होंने कहा कि हमने अमित शाह के बयान पर आपत्ति जताई, विरोध प्रदर्शन किया। अब पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है लेकिन, अमित शाह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री के बचाव में बयान जारी किया और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि कांग्रेस का अधिवेशन 27 दिसंबर को भी बेलगावी में है।
Leave a comment