Operation Sindoor: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का कबूलनामा सामने आया है। मसूद इलियास कश्मीरी ने स्वीकार किया है कि 7 मई को बहावलपुर के आतंकी अड्डे पर जब भारत ने हमला किया तो आतंकी मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे। इस कबूलनामे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में सामने आई ये बात
इस वीडियो में देखा गया कि मसूद इलियास कश्मीरी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सात मई को जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के बहावलपुर हमले में टुकड़े टुकड़े करने की बात कबूल की है। वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि कैसे इलियास कश्मीरी स्टेज पर इस कबूलनामे के दौरान चारों तरफ से हथियारबंद आतंकियों से घिरा हुआ है। इससे साफ जाहिर होता है कि जैश ए मोहम्मद के आतंकियों के मन से अब तक ऑपरेशन सिंदूर का खौफ निकला नहीं है। कमांडर ये कहता हुआ दिख रहा है कि सब कुछ कुर्बान करने के बाद 7 मई को बहावलपुर के अंदर मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के लोग बेवा, बेटे और बच्चे रेजा-रेजा हो गए।
कहां रहता था मसूद का परिवार
बहावलपुर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित शहर है। यहां मरकज सुब्हान अल्लाह नाम की एक मस्जिद में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का मुख्यालय है। ये ऑपरेशन सिंदूर का सबसे प्रमुख और घातक हमला था जो पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर गहराई में स्थित था। भारतीय सेना ने ऑपरेशन के तहत जैश के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया। इस हमले में आतंकियों का ये पूरा अड्डा तबाह हो गया। जैश के इसी अड्डे में आतंकी मसूद अजहर का परिवार रहता था।
Leave a comment