Coldrif cough syrup:कोल्ड्रिफ कफ सिरप के पीने से देश भर में कई बच्चों की मौत हो गई। वहीं, मध्य प्रदेश इस सिरप के पीने से 11 बच्चों की जान चली गई। इस घटना के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई। सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप समेत कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया। इसके बाद कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीन सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या था मौत का कारण
मध्य प्रदेश सरकार ने श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। सरकार ने इससे पहले पूरे राज्य में कोल्ड्रिफ कफ सिरप बेचने पर बैन लगा दी थी। बता दें कि इस सिरप में 48.6 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया है, जो सिर्फ 0.1 प्रतिशत होना चाहिए।
डॉक्टर ने दी थी दवा
पीड़ित परिवारों के अनुसार, बच्चों को सर्दी, जुकाम और बुखार हुआ था। इसके बाद वह बच्चों को डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने दवाई के साथ कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने का सुझाव दिया। इसके कुछ दिन बाद ही बच्चों की तबीयत और भी ज्यादा खराब होने लगी। उनकी टॉयलेट में बीमारी के लक्षण दिखने लगे। बच्चे किडनी इंफेक्शन का शिकार हो गए और आखिरकार उनकी मौत हो गई।
सीएम ने दिया आश्वासन
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इस घटना को भायवह बताते हुए कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कफ सिरप बनाने वाली कंपनी तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित है, जिसकी जांच की जा रही है।
Leave a comment