Bahraich violence: मृतक के परिजनों से मिलेंगे CM योगी, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात

Bahraich violence: मृतक के परिजनों से मिलेंगे CM योगी, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात

Bahraich violence Latest News: दुर्गा विसर्जन के दौरान उत्तर प्रदेश के बहराइच में दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे। जिसमें एक युवक की हत्या कर दी गई। जिसके बाद इलाके में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई। कई घरों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। हालांकि, पुलिस की सख्ती के बाद इलाके में शांति स्थापित की गई। इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिवार से मुलाकात करेंगे। जानकारी के अनुसार, इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। पूरी स्थिति पर खुद सीएम और DGPप्रशांत कुमार नजर बनाए हुआ हैं। सोमवार को सड़कों पर उतकर मामला शांत करवाते हुए खुद एडीजी लॉ अमिताभ यश भी दिखे थे।

क्यों हुई थी हिंसा?

दरअसल, दुर्गा विसर्जन के दौरान बज रहे गानों पर आपत्ति जताते हुए मुस्लिम समुदाय ने DJबंद करने को कहा। लेकिन जब हिंदू पक्ष नहीं माना तो मामला गर्म होता चला गया और फिर मौके पर गोलियां भी चली। गौरतलब है कि दोनों पक्षों के अपने-एपने दावे हैं। मुस्लिम पक्ष के अनुसार, जैसे ही दुर्जा प्रतिमा कथित मुस्लिम इलाके में पहुंची, वैसे ही आपत्तिजनक गाना बजने लगा। इस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई। हालांकि, हिंदू पक्ष की माने तो अचानक दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा DJबंद करने को कहा जाना लगा। जब हिंदू पक्ष नहीं माना तो मामला गाली-गलौज तक चला गया। मौके पर पत्थरबाजी भी हुई। साथ ही गोली लगने के कारण शोभायात्रा में शामिल रामगोपाल मिश्रा की मौत भी हो गई। जिसके कारण इलाके में काफी तनाव देखने को मिला।

अमिताभ यश ने संभाला मोर्चा

रविवार देर शाम यह घटना हुई। सोमवार को यह मामला तूल पकड़ने लगा और लाठी-ड़डा लेकर ग्रामीण एकत्रित होने लगे। हजारों की संख्या में आक्रशित लोग उस गांव की ओर बढ़ने लगे, जहां शोभायात्रा पर हमला हुआ था। इस दौरान कई दुकानों और घरों को आग के हवाले कर दिया गया। मामला इतना बढ़ गया कि खुद एडीजी लॉ अमिताभ यश को लखनऊ से बहराइच आना पड़ा। बंदूक लिए उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि एडीजी लॉ अमिताभ यश के आने के बाद इलाके में शांति है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों पर FIRदर्ज की है और तोड़भोड़ मामले में 30 लोगों को हिरासत में लिया है।

Leave a comment