नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बनने से किया इंकार, जानिए किसके नाम पर बन सकती हैं सहमति

नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बनने से किया इंकार, जानिए किसके नाम पर बन सकती हैं सहमति

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर इंडिया गठबंधन के संयोजक और पीएम कैंडिडेट बनने की इच्छा से सीएम नीतीश कुमार ने इंकार कर दिया है। इसके बाद से सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा गठबंधन का संयोजक बनने की नहीं है बल्कि वे चाहते है कि विपक्ष एक साथ एकत्रित हो और इसके लिए वो ऐसा प्रयास कर रहे है। हालांकि, नीतीश कुमार के इस बयान के बाद से जेडीयू गठबंधन के संस्थापक हैं इसलिए वे किसी से बड़े पद को पाने के लिए योग्य हैं. लेकिन हमारी लिए विपक्षी एकता बड़ी है, पद छोटे है।

31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच होगी बैठक

मुबंई में बीजेपी विरोधी गठबंधन की 31 अगस्त और 1 सितंबर को अहम बैठक होने वाली है। लेकिन सीएम नीतीश के बयान देने से पहले अगर देखा जाएं तो दो दिन पहले आरजेडी चीफ लालू यादव ने बयान दिया कि इंडिया का एक नहीं बल्कि कई संयोजक क्षेत्रीय स्तर पर बनाए जाएंगे. हालांकि, नीतीश कुमार ने यह कहते हुए खारिज किया कि इस पर बातें सार्वजनित नहीं होनी चाहिए, बल्कि ये बातें बैठक में की जानी चाहिए. इससे हम साफतौर पर कह सकते है लालू यादव की ओर से जो भी बातें की गई थी, उसे नीतीश कुमार ने खारिज कर दिया है।

पिछले साल चुनाव में हुआ राजनीतिक घमासान

दरअसल, पिछले साल जो कुछ राजनीतिक घमासान हुआ था, उसमें नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होकर आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। जिसके बाद बिहार मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट करेंगे और पूरे भारत में अगर मुकाबला हो तो भाजपा सिर्फ 100 सीटों पर रहकर ही सिमट जाएगी। उसी दिशा में बिहार में राजनीतिक गरमाई हुई है।

Leave a comment