
Bihar Hooch Tragedy News: बिहार के छपरा और सीवान में जहरीली शराब पीने के कारण 25 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मची हुई है। इस घटना के प्रकाश में आते ही विपक्ष भी नीतीश सरकार पर हमलावर नजर आ रही है। वहीं, इस घटना पर पहली बार सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने DGPको इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही बिहार के डीजीपी आलोक राज ने इस घटना को लेकर कहा कि निश्चित तौर पर चूक हुई है। जिन लोगों की संलिप्तता है उन पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जहरीली शराब से छपरा और सीवान में हुई मौतों को लेकर सरकार पर विपक्ष हमलावर है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि जेडीयू के लोग ही शराब की होम डिलीवरी करवा रहे हैं। वहीं सत्ता पक्ष के नेता आरजेडी पर आरोप लगा रहे हैं।
सीएम बोले- शराब पीना बुरी बात
मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि पूरे घटनाक्रम की अपने स्तर से लगातार मॉनिटरिंग करते रहें और इस घटना के लिये जो भी दोषी हों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से अपील करते हुये कहा कि शराब पीना बुरी बात है, यह लोगों को समझना चाहिये। शराब पीने से न सिर्फ स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि परिवार और समाज में अशांति का माहौल भी उत्पन्न होता है। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसका सभी लोग पालन कर रहे हैं। कुछ असमाजिक तत्व समाज में अशांति पैदा करना चाहते हैं। उनसे लोग सतर्क रहें।
डीजीपी आलोक राज ने क्या कहा?
डीजीपी आलोक राज ने कहा कि जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इस सवाल पर कि पर्व-त्योहार के दौरान इस तरीके की घटना हो रही है तो उन्होंने चूक होने की बात को स्वीकार कर लिया। कहा कि जिन लोगों के कारण यह चूक हो रही है उन्हें चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विभागीय अधिकारियों की बैठक में दिशा-निर्देश दिया गया है कि कार्रवाई की जाए। जो दोषी हैं उनको बक्सा नहीं जाएगा।
Leave a comment