
Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण का लेवल बढ़ता ही जा रहा है, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई। CJI सूर्यकांत ने कहा कि प्रदूषण के हालात राजधानी में ऐसे हैं कि 55 मिनट बाहर टहलने के बाद सुबह दिक्कत हो रही है। यहां पर प्रदूषण का लेवल इस हालत में पहुंच गया है कि बाहर सैर करना भी मुश्किल हो गया। सीजेआई ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने करीब 55 मिनट की वॉक की थी, जिसके बाद उन्हें सुबह तक परेशानी झेलनी पड़ी।
मैंने भी सैर करना बंद कर दिया- सिब्बल
न्यायाधीश ने ये टिप्पणी वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी के खराब सेहत का हवाला देते हुए सुनवाई से छूट मांगने के दौरान की। CJI ने उनसे पूछा कि क्या ये दिल्ली के मौसम की वजह से है, जिस पर द्विवेदी ने सहमति जताई। इस पर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भी कहा कि उन्होंने भी प्रदूषण की वजह से टहलना बंद कर दिया है। सिब्बल ने बताया कि शाम के समय भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300–350 के बीच रहता है।
वर्चुअल हायरिंग शुरू करने का अनुरोध
वकील राकेश द्विवेदी ने सुप्रीम कोर्ट से वर्चुअल हायरिंग शुरू करने का अनुरोध किया। उनकी इस अपील का समर्थन कपिल सिब्बल ने भी किया। इस पर सीजेआई ने कहा कि इस विषय पर फैसला बार के साथ चर्चा के बाद ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे संविधान दिवस समारोह में बार पदाधिकारियों से मिलकर ही इस सुझाव पर बात करेंगे। सीनियर वकील द्विवेदी ने सुझाव दिया कि फिलहाल 60 साल से ऊपर के वकीलों को कोर्ट परिसर में सुनवाई के दौरान शारीरिक उपस्थिति से छूट दी जा सकती है। बता दें कि हाल ही में जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा ने भी दिल्ली की बिगड़ती हवा को देखते हुए वकीलों को वर्चुअल मौजूदगी अपनाने की सलाह दी थी।
Leave a comment