
CJI DY Chandrachud Retirement: 10 नवंबर 2024 को CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ रिटायर हो रहे है। इससे पहले ही उन्होंने चीफ जस्टिस के इस पद के लिए सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की है।
केंद्र सरकार ने पिछले शुक्रवार को CJI को पत्र लिखा। उनसे मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर के अनुसार, चीफ जस्टिस के पद के लिए अपनी सिफारिश भेजने को कहा था। आपको बता दें, उन्होंने 10 नवंबर 2022 को कार्यभार ग्रहण किया था।
कौन है जस्टिस संजीव खन्ना?
जस्टिस संजीव खन्ना भारतीय न्यायपालिका में अपनी निष्पक्षता और कानूनी विद्वता के लिए जाने जाते हैं। जस्टिस खन्ना का मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्यकाल सिर्फ 6 महीने की अवधि का होगा। यानी जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। इससे पहले वह दिल्ली हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं। उन्हें 18 जनवरी, 2019 को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था। जस्टिस खन्ना सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस हंसराज खन्ना के भतीजे हैं।
जस्टिस संजीव खन्ना के पिता जस्टिस देव राज खन्ना भी दिल्ली हाईकोर्ट के जज थे। उनकी मां सरोज खन्ना एलएसआर डीयू में लेक्चरार थीं। यहीं से उन्होंने अपनी स्कूली एजुकेशन पूरी की है। साल 1980 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी। इसके बाद डीयू से लॉ में एडमिशन लिया था।
Leave a comment